24 Feb 2019

कर्पूरी ठाकुर के जीवन चरित्र पर निबंध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

झांसी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन चरित्र पर निबंध लेखन व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बुन्देलखण्ड सेन/सविता समाज एकता समिति द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि उ.प्र. व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर लल्लन महाराज एवं फिरोज खान रहे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सेन के संयोजन में निबंध, लेखन व रंगोली प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया। निबंध व लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त इकरा बानो लिटिल लाइफ स्कूल, द्वितीय मयंक झा संट उमर इंटर कालेज व तुतीय स्थान समित साहू, चतुर्थ अमन खान व पंचम स्थान प्रियंका वर्मा ने प्राप्त किया। रंगोली में नेहा केवट की टीम ने प्रथम स्थान, रानी अहिरवार ने द्वितीय व तृतीय स्थान वंदना सेन व रक्षा सेन ने प्राप्त किया। पर्णियक के रूप में वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति उषा सेन के साथ फेमिदा, फिरदोस बानो, स्वेता, दीप्ति, प्रियंका मकसूद आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही सभी को मुख्यअतिथि संजय पटवारी, लल्लन महाराज, फिरोज खान व समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सेन ने पुरूस्कार वितरित किये। इस दौरान रमेश प्रसाद सेन, रामकिशन सेन, दयाराम सेन बृजभान सेन, केशव सेन, जगदीश प्रसाद, कामता प्रसाद सेन, अमित सेन, विकास सविता, अनिल सेन, प्रीतम सेन, दिनेश सेन, भोले सेन, सोनू सेन, प्रमोद सेन, राहुल सेन, रामनारायण सेन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »